कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल बना ओवरऑल चैम्पियन
Agra News - कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल ने 13वीं कर्नल्स कप जिलास्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में ओवरऑल विजेता का खिताब जीता। प्रतियोगिता में स्कूल ने 7 स्वर्ण, 10 रजत और 6 कांस्य पदक हासिल किए। माही...

कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल 13वीं कर्नल्स कप जिलास्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का ओवरऑल विजेता बन गया। बुधवार को समाप्त हुई प्रतियोगिता के अंतिम दिन मुक्केबाजों ने पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत की। सभी आयुवर्ग के मुकाबलों में मुक्केबाजों ने विरोधियों को चित्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आयोजन समिति के अध्यक्ष कर्नल अपूर्व त्यागी ने बताया कि विद्यालय परिसर में खेली गई प्रतियोगिता में कर्नल्स ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल 7 स्वर्ण पदक, 10 रजत एवं 6 कांस्य पदक अर्जित कर 65 अकों के साथ ओवरऑल विजेता बना। माही इंटरनेशनल स्कूल 4 स्वर्ण पदक, 5 रजत एवं 6 कांस्य पदक अर्जित कर 42 अंकों के साथ ओवरऑल चैम्पियनशिप में प्रथम उपविजेता और ऑल सेंट्स स्कूल 2 स्वर्ण, 5 रजत, 8 कांस्य पदक अर्जित कर 37 अंकों के साथ ओवरऑल द्वितीय उपविजेता बना। समापन समारोह की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, विशिष्ट अतिथि गजेंद्र सिंह ने विजेता खिलाड़ियों व टीमों को ट्राफी व मेडल देकर पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्या रुबीना खानम ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल के दिव्यांश कुमार, उदयीमान मुक्केबाज सेंट एन्ड्रूज स्कूल के प्रथम शर्मा को चुना गया। निर्णायक रविकांत शर्मा, विजय प्रकाश, विवेक शर्मा, श्रीकांत चौधरी, ऋषि भदौरिया, राहुल ठाकुर, अतुल कुमार, ईशान सिद्धिकी, आकाश यादव, मोहित कुमार, मनोज राजपूत थे। इस अवसर पर दीपिका त्यागी, सुरेंद्र सिंह चाहर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।