प्रसूता की मौत पर हंगामा, गलत इलाज का आरोप
Agra News - शाहगंज के डा. सेन हास्पिटल में प्रसूता साधना पाठक की मौत के बाद परिवार ने हंगामा किया। परिवार का आरोप है कि गलत इलाज के कारण ये घटना हुई। अस्पताल संचालक ने कहा कि रक्तस्राव के बारे में पहले ही बताया...

शाहगंज के डा. सेन हास्पिटल में भर्ती प्रसूता की मौत के बाद परिवारीजनों ने हंगामा किया। आरोप था कि अस्पताल में गलत इलाज के कारण मौत हुई है। हंगामे की खबर पर पुलिस आ गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। राया (मथुरा) की साधना पाठक को इलाज के लिए डा. सेन हास्पिटल में भर्ती किया गया था। तीन प्रसव के बाद वह चौथी बार गर्भवती हुई थीं। आरोप है कि डा. सेन हास्पिटल में प्रसव के दौरान गलत इंजेक्शन और इलाज के कारण प्रसूता की मौत हो गई। जबकि संचालक डा. अलका सेन का कहना है कि सर्जरी से पहले ही परिजनों को अधिक रक्तस्राव के बारे में बता दिया गया था। रक्तस्राव के दौरान महिला को कार्डियक अरेस्ट भी आया, लेकिन उसे सलामत निकाल लिया गया। चूंकि इसके तत्काल बाद उसे आईसीयू (वेंटीलेटर) की जरूरत थी। अस्पताल में वेंटीलेटर न होने के कारण उसे करीबी साकेत हास्पिटल में रेफर किया गया था, लेकिन परिवारीजन उसे लेकर पुष्पांजलि अस्पताल चले गए। वहां तक महिला सही-सलामत रही। यहां से एसएनएमसी ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। परिवारीजनों ने बाद में अस्पताल आकर हंगामा किया, इसलिए अस्पताल की ओर से पुलिस बुलाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।