चेकिंग में 20 ई-रिक्शा व ऑटो जब्त, 60 के चालान
Agra News - जनपद में एआरटीओ और यातायात पुलिस ने अपंजीकृत रिक्शा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। शुक्रवार को 20 वाहन जब्त किए गए और 60 चालान किए गए। अधिकारियों ने कहा कि...

जनपद में अपंजीकृत रिक्शा व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध एआरटीओ एवं यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को भी यह कार्रवाई जारी रही। अधिकारियों ने बिलराम, ढोलना व कासगंज शहर में कार्रवाई करते हुए 20 वाहन जब्त किए हैं, जबकि 60 वाहनों के चालान किए गए हैं। एआरटीओ आरपी मिश्र, यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि जनपद में बिना रजिस्ट्रेशन मार्गों पर दौड़ने वाले वाहनों पर अभियान चलाकर शिकंजा कसा जा रहा है। अभियान के तहत वाहनों को रोककर दस्तावेज चैक किए जा रहे हैं, चालकों से भी पूछताछ की जा रही है। इसी के तहत शुक्रवार को कासगंज शहर, कस्बा बिलराम व कस्बा ढोलना में संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शाओं, टेम्पो को जब्त कर खड़ा कराया गया है। वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर वाहनों के चालान किये गये हैं। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।