दिव्यांगों ने उठाई चार सूत्रीय मांगें
Agra News - गुरुवार को श्री वराह जन सेवा दिव्यांग समिति ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दिव्यांगों की चार सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की गई है, जिसमें राज्य दिव्यांग...

जनपद के दिव्यांगों की विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को श्री वराह जन सेवा दिव्यांग समिति ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। ज्ञापन में प्रधानमंत्री से दिव्यांगों की चार सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग की गई है। श्री वराह जन सेवा दिव्यांग समिति के अध्यक्ष कुलदीप निर्भय ने बताया कि ज्ञापन में चार सूत्रीय मांगों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि, राज्य दिव्यांग आयोग का गठन किए जाने की भी मांग भी शामिल है। ज्ञापन देने वालों में विनोद उपाध्याय, धर्मपाल, राजवीर सिंह, बृजपाल, नवीन समेत अन्य दिव्यांगजन शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।