किसानों को सतत कारोबारी विकास के बारे में बताया
Agra News - फ्लिपकार्ट ने उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में कृषि विभाग के साथ मिलकर किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। इसका उद्देश्य क्वालिटी स्टैंडर्ड, सोर्सिंग प्रोसेस और डिजिटल...

फ्लिपकार्ट ने प्रदेश सरकार के कृषि विभाग के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में एफपीओ के लिए कार्यशाला की। आयोजन का उद्देश्य किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को क्वालिटी स्टैंडर्ड, सोर्सिंग प्रोसेस और डिजिटल इंटीग्रेशन से जुड़ी इनसाइट्स के माध्यम से सशक्त करना था। इससे सतत कारोबारी विकास एवं राष्ट्रीय बाजार तक पहुंच को सुगम बनाया जा सकेगा। कार्यशाला में संयुक्त निदेशक कृषि शैलेंद्र सिंह, उप निदेशक कृषि अमित जायसवाल, राष्ट्रीय बीज निगम से योगेंद्र यादव, नवकिसान से राजशेखर तथा कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार निदेशालय से राज्य कृषि मार्केटिंग इंस्पेक्टर आशीष सिंह उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।