Kamla Nagar Robbery Accused Abhishek to be Taken on Custody Remand for Machine Recovery लूट के आरोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस करेगी मशीन बरामद, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsKamla Nagar Robbery Accused Abhishek to be Taken on Custody Remand for Machine Recovery

लूट के आरोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस करेगी मशीन बरामद

Agra News - थाना कमला नगर में लूट के आरोपित अभिषेक को अदालत के आदेश पर पुलिस मंगलवार को छह घंटे की कस्टडी रिमांड पर लेगी। पुलिस लूटी गई मशीन बरामद कर सकती है। आरोपित ने बताया कि मशीन मुगल रोड पर खाली प्लॉट में...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 2 Sep 2024 07:20 PM
share Share
Follow Us on
लूट के आरोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस करेगी मशीन बरामद

थाना कमला नगर में हुई लूट के आरोपित अभिषेक उर्फ खटक्का निवासी शाहदरा नुनिहाई को अदालत के आदेश पर पुलिस मंगलवार को छह घंटे की कस्टडी रिमांड पर लेगी। पुलिस आरोपित से लूटी गई मशीन बरामद कर सकती है। यह आदेश विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावी क्षेत्र रविकांत ने दिया। अभियोजन की ओर से एडीजीसी आदर्श चौधरी ने तर्क प्रस्तुत किए। थाना कमला नगर से संबंधित लूट के मुकदमे के विवेचक/उपनिरीक्षक विकास कुमार ने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। कहा कि आरोपित अभिषेक ने 23 अगस्त को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था। जो जिला जेल में बंद है। आरोपित ने अपने बयानों में बताया कि लूटी गई मशीन मुगल रोड पर खाली पड़े प्लॉट में फेंक दी थी।

वह स्वयं चलकर लूटी गई मशीन को बरामद करा सकता है। संबंधित मशीन की बरामदगी के लिए आरोपित का पुलिस कस्टडी रिमांड लिया जाना आवश्यक है। आरोपित जेल से पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस आरोपित को मंगलवार की सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक कस्टडी रिमांड पर लेगी। आरोपित ने सह आरोपितों के साथ मिलकर यह वारदात की थी। इसमें नगदी, मोबाइल फोन, टैबलेट और मशीन लूटने का आरोप था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।