Kashganj Launches MRF Center to Clean Streets and Manage Waste सोरों में एमआरएफ सेंटर शुरू होने से कूड़ा निस्तारण में मिलेगी मदद, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsKashganj Launches MRF Center to Clean Streets and Manage Waste

सोरों में एमआरएफ सेंटर शुरू होने से कूड़ा निस्तारण में मिलेगी मदद

Agra News - कासगंज के तीर्थ नगरी सोरों में मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर शुरू हो गया है, जिससे नगर का कूड़ा अब सड़कों के किनारे नहीं पड़ेगा। इस सेंटर में हर रोज 30 कुंटल कूड़ा निस्तारित किया जाएगा। अधिकारियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 14 April 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
सोरों में एमआरएफ सेंटर शुरू होने से कूड़ा निस्तारण में मिलेगी मदद

कासगंज। तीर्थ नगरी में मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर के शुरू होने के बाद नगर से निकलने वाला कूड़ा सड़कों के किनारे नहीं पड़ा दिखाई देगा। एमआरएफ सेंटर में विद्युत कनेक्शन नहीं होने से इसे शुरू नहीं किया जा सका था। अधिकारियों के प्रयासों के बाद विद्युत कनेक्शन व मशीनें अब पूरी तरह से चालू हैं। रविवार को सोरों नगर पालिका के अधिसासी अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि नगर पालिका का एमआरएफ सेंटर विद्युत कनेक्शन लगने के बाद चालू हो गया है। तीर्थ नगरी में हर रोज करीब 30 कुंटल कूड़ा हर रोज निकलता है। इस कूड़े को सेंटर में अलग-अलग करने के बाद निस्तारित किया जाएगा। इस एमआरएफ सेंटर में आधा टन कूड़ा हर रोज निस्तारित किया जा सकता है। नगर पालिका के द्वारा अभी तक नगर से निकलने वाले कूड़े सड़कों के किनारे बने डंपिग यार्ड में डालती रही है। इस एमआरएफ सेंटर में स्थायी तौर पर कर्मचारी की तैनाती नहीं होने से इसे अभी पूरी तरह से संचालित नहीं किया जा रहा है। इस समय नगर से निकलने वाला कूड़ा लहरा रोड पर बने डंपिग यार्ड में सफाई कर्मियों के द्वारा डाला जा रहा है।

तीर्थ नगरी की सड़कें दिखेंगी साफ व स्वच्छ

कासगंज। तीर्थ नगरी सोरों में एमआरएफ सेंटर के शुरू होने के बाद नगर से निकलने वाला कूड़ा व कचरा सड़क किनारे नहीं पड़ेगा। जिससे सोरों कस्बा की ओर आने वाली सड़कें साफ व स्वच्छ दिखेंगी। सोरों में इस समय हाईवे व अन्य सड़कों के किनारे कूड़ा व कचरा पड़ा दिखाई देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।