Launch of Ahimsa Green Valley Empire Project by RRR Infra Developers अहिंसा ग्रीन वैली एंपायर प्रोजेक्ट लांच, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsLaunch of Ahimsa Green Valley Empire Project by RRR Infra Developers

अहिंसा ग्रीन वैली एंपायर प्रोजेक्ट लांच

Agra News - आरआरआर इंफ्रा डवलपर्स ने एत्मादपुर खंदौली रोड पर अहिंसा ग्रीन वैली एम्पायर प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि लायंस क्लब के इंटरनेशनल डाइरेक्टर जितेंद्र चौहान थे। बुकिंग करने वालों को सोने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 30 April 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
अहिंसा ग्रीन वैली एंपायर प्रोजेक्ट लांच

आरआरआर इंफ्रा डवलपर्स के बैनर तले बुधवार को एत्मादपुर खंदौली रोड के पास मुड़ी चौराहा स्थित अहिंसा ग्रीन वैली एम्पायर प्रोजेक्ट की लांचिंग की गई। मुख्य अतिथि लायंस क्लब के इंटरनेशनल डाइरेक्टर जितेंद्र चौहान रहे। लांचिंग पर बुकिंग करने वालों को सोने के सिक्के उपहार में दिए गए। लकी ड्रा निकला गया। चेयरमैन रोहित जैन ने बताया कि आरआरआर इंफ़्रा डवलपर्स का कुबेरपुर और फतेहाबाद रोड का प्रोजेक्ट लोगों ने हाथों-हाथ लिया है। नए प्रोजेक्ट में यूरोपियन थीम पर आधारित लग्जरी रेजिडेंशल टाउनशिप बनाई जाएगी। ऐसी जीवनशैली और सुविधाएं मिलेंगी, जो अद्वितीय होंगी। यहां 80 फीट चौड़े रोड, बड़े पार्क, जिम, क्लॉक टावर, क्लब, स्विमिंग पूल, कम्युनिटी हॉल और कमर्शियल स्ट्रीट मार्केट बनेगा।

लांचिंग अवसर पर आए मेहमानों को योजना प्रवर्तकों की तरफ से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राकेश कुमार अग्रवाल, संजय गुप्ता, रचित जैन, जितेंद्र यादव, अलोक जैन, संजय अग्रवाल, राहुल अग्रवाल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।