पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सामाजिक संगठनों में आक्रोश, कैंडल मार्च निकाले
Agra News - पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए आतंकी हमले के बाद सामाजिक संगठनों और लोगों में भारी आक्रोश है। हिंदूवादी संगठनों ने बाजार बंद रखने की घोषणा की है और व्यापारी सुबह पाकिस्तान का पुतला दहन करेंगे।...

पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए आतंकी हमले के बाद सामाजिक संगठनों व लोगों में भारी आक्रोश है। हिंदूवादी संगठनों के द्वारा गुरूवार को शहर के बाजार दोपहर एक बजे तक बंद रखने की घोषणा की गई है। व्यापारी संगठनों ने शहर के बाजार बंदी का समर्थन किया है। गुरूवार को शहर के व्यापारी सुबह आठ बजे बारहद्वारी घंटाघर पर एकत्र होंगे और पाकिस्तान का पुतला दहन करेंगे। बुधवार की शाम को मानव अधिकार एसोसिएशन एवं लायंस क्लब, उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के पदाधिकारियों के द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शहर में कैंडल मार्च निकालकर मृतक आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। आतंकी हमले की घोर निंदा करते हुए केंद्र सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की है। कैंडल मार्च में राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़, किशन सच्ची, मोहित अग्रवाल, विजय राजपूत, गौरव गुप्ता, पंकज गुप्ता, दीपक सक्सेना, दिनेश दरगढ़, अभिषेक ठाकुर, विशाल गुप्ता, दीपक सक्सेना, लखन प्रताप, कमल माहेश्वरी, सुनील कुमार व अन्य लोग शामिल थे। गंजडुंडवारा में भी पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई। कैंडल मार्च में रेलवे रोड, हनुमान गड़ी चौराहा, राजाराम चौराहा तथा मुख्य मार्गों से होकर कैनाल रोड पर समाप्त हुआ। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष ऋषि अग्रवाल, छात्र नेता रामकुमार सिंह, अमित प्रकाश महाजन, वरिष्ठ भाजपा नेता रामचन्द्र सिंह, भारत गुप्ता, अवधेश गुप्ता, आशीष गुप्ता, रवि शाक्य, स्कंद महाजन, अमित चंद्रा, आनंद वर्मा, अवधेश महाजन, गौरव गुप्ता, सीटू, आशीष पहलवान, केके मिश्रा, विष्णु जैन, मनोज सभासद आदि मौजूद थे। गंजडुंडवारा में ही नगर के गांधी पार्क में पहलगाम में मरे लोगों को मोमबत्ती जलाकर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से अब्दुल हफीज गांधी, तारिक महमूद, कुलदीप शाक्य, मुन्नालालशाक्य, महमूद आब्बासी, वसीम कुरैशी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।