Police Alert as SP Delegation Visits Patiali s Diuraiya Village MP Detained संसद सुमन आगरा घर में किए नजर बंद, वीडियो कॉल से पीड़ितों से बात, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsPolice Alert as SP Delegation Visits Patiali s Diuraiya Village MP Detained

संसद सुमन आगरा घर में किए नजर बंद, वीडियो कॉल से पीड़ितों से बात

Agra News - पटियाली के दिउरईया गांव में सपा के प्रतिनिधि मंडल के आगमन पर पुलिस ने सतर्कता बरती। सपा सांसद रामजीलाल सुमन को घर में नजरबंद किया गया। प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से फोन पर बात की। गांव में...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 6 May 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
संसद सुमन आगरा घर में किए नजर बंद, वीडियो कॉल से पीड़ितों से बात

पटियाली के दिउरईया गांव में सपा के प्रतिनिधि मंडल के आने पर पुलिस व प्रशासन सतर्क दिखा। सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को आगरा पुलिस ने उनके घर में ही नजर बंद कर दिया। पुलिस ने उन्हें दिउरईया गांव नहीं आने दिया। जिसके बाद सपा के प्रतिनिधि मंडल में आए नेताओं ने सांसद सुमन की फोन से पीड़ित परिवार की बात कराई। उन्होंने परिवार की हर संभव मदद का फोन पर भरोसा दिया है। मंगलवार की सुबह सपा के जिलाध्यक्ष विक्रम यादव के आवास पर भी पुलिस बल तैनात रहा। सपा के जिलाध्यक्ष ने सोशल नेटवर्क पर घर के बाहर खड़े पुलिस के फोटो वायरल किए।

उन्होंने कहा कि उन्हें पटियाली के दिउरईया में पीड़ित परिवार से मिलने जाने से रोकने का प्रयास कर रही है। हालांकि बाद में सपा के प्रतिनिाधि मंडल में विक्रम यादव ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। गांव में सहमे हैं ग्रामीण, बारात में जाने से डर रहे लोग पटियाली के गांव दिउरईया में पुलिस व ग्रामीणों के बीच हुए संघर्ष के बाद ग्रामीण सहमे हुए हैं। घरों में से अधिकांश लोग चले गए हैं, जिन घरों में लोग रह रहे हैं। वह डरके मारे बाहर नहीं निकल रहे हैं। मंगलवार को पीड़ित परिवार के दीपक की बरात एटा के अलीगंज क्षेत्र में गई। दीपक ने बताया कि उन्होंने दो सौ लोगों को बरात में ले जाने का न्यौता दिया था। मंगलवार को सिर्फ 10 से 20 लोगों के साथ बरात लेकर जा रहे हैं। ग्रामीण पुलिस के भय से बारात में जाने को तैयार नहीं हैं। दीपक के घर पर परिवार वाले व कुछ रिश्तेदार ही बैठे दिखे। परिवार व गांव में तनावपूर्ण माहौल के बीच बारात ले जाने की तैयारियां चल रहीं थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।