मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़े चार गोकश, गोली से घायल
Agra News - अमांपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की गोकशों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और मौके से दो गाय, तमंचे, कारतूस और अन्य सामान बरामद किए। एएसपी राजेश...

अमांपुर थाना क्षेत्र में बीती रात गोकशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। थाना पुलिस, एसओजी, सर्विलांस टीम ने गोकशों को घेर लिया। इस दौरान दोनों पक्षों से फायरिंग हुई। इस कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सूचना के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। पुलिस ने मौके से दो गाय, दो तमंचा, तीन खोखा, तीन कारतूस, एक कुल्हाड़ी, एक बाइक, दो छुरी, एक रस्सी भी बरामद की हैं। आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई की है। एएसपी राजेश भारती ने बताया कि 11 अप्रैल की रात में सीओ सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना अमांपुर पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान हरथरा रोड बंबा के किनारे बाग में दविश दी गई।
पुलिस को देख आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जबाव में फायरिंग की। इस दौरान एक आरोपी के गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने घायल आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी ने अपना नाम हाशिम पुत्र बाबू निवासी पचपोखरा गंजडुण्डवारा बताया। इसके बाद घेराबंदी कर पुलिस ने उसके तीन अन्य साथी अंसार उर्फ बड़े पुत्र जब्बार, राजा पुत्र इस्लाम, उवैस पुत्र मोहम्मद आरिफ निवासीगण सुजावलपुर गंजडुंडवारा को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने दो गाय, दो तमंचा, तीन खोखा, तीन कारतूस, एक बाइक, एक कुल्हाड़ी, दो छुरी, एक रस्सी बरामद की है। एएसपी, सीओ व अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना भी किया है। पुलिस ने आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला है। हाशिम के विरुद्ध दस मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अमांपुर सुमित त्रिपाठी, सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल, एसओजी प्रभारी विनय शर्मा मय टीम के शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।