Residents of Dayalbagh to Get Relief from Water Crisis as Gangajal Pipeline Work Begins कावेरी पुरम दयालबाग में बिछने लगी गंगाजल की लाइन, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsResidents of Dayalbagh to Get Relief from Water Crisis as Gangajal Pipeline Work Begins

कावेरी पुरम दयालबाग में बिछने लगी गंगाजल की लाइन

Agra News - दयालबाग क्षेत्र की कावेरी पुरम कालोनी के निवासियों को पेयजल की समस्या से राहत मिलेगी। जल निगम ने गंगाजल की पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही घरों में कनेक्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 17 Oct 2024 06:53 PM
share Share
Follow Us on
कावेरी पुरम दयालबाग में बिछने लगी गंगाजल की लाइन

कई वर्षों से पेयजल की समस्या का सामना कर रहे दयालबाग क्षेत्र की कावेरी पुरम कालोनी के निवासियों को अब जल्द राहत मिलने वाली है। जल निगम ने यहां गंगाजल की लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घरों में कनेक्शन कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। दयालबाग क्षेत्र का बड़ा हिस्सा ऐसा है जहां जलकल विभाग का पेयजल नेटवर्क नहीं है। कहीं गंगाजल की आपूर्ति होती है तो कहीं लोगों को भूजल पर निर्भर रहना पड़ता है। भूजल पीने लायक नहीं है। पीने के लिए लोगों को आरओ प्लांट्स ये पानी खरीदना पड़ता है। क्षेत्र की जनता कई वर्षों से गंगाजल की सप्लाई की मांग कर रही थी।

नगर निगम, जलकल विभाग, जल निगम और जिलाधिकारी कार्यालय पर भी प्रदर्शन किये थे। क्षेत्रीय निवासी सौरभ चौधरी ने बताया कि अब जाकर वहां गंगाजल की पाइप लाइन डालने का काम शुरू हो गया है। जल्द ही घरों में कनेक्शन कर दिए जाएंगे, जिससे घरों में गंगाजल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।