Target 30 Exam Organized for Meritorious Students Across 16 Cities लक्ष्य 30 परीक्षा में शामिल हुए हजारों छात्र, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsTarget 30 Exam Organized for Meritorious Students Across 16 Cities

लक्ष्य 30 परीक्षा में शामिल हुए हजारों छात्र

Agra News - निमित्त मात्र सोसाइटी द्वारा मेधावी विद्यार्थियों के लिए लक्ष्य 30 परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए थी जो तकनीकी कारणों से 30 मार्च को आयोजित परीक्षा से वंचित रह गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 20 April 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
लक्ष्य 30 परीक्षा में शामिल हुए हजारों छात्र

निमित्त मात्र सोसाइटी द्वारा मेधावी विद्यार्थियों के लिए लक्ष्य 30 परीक्षा का रविवार को आयोजन किया गया। परीक्षा प्रदेशभर के 16 शहरों में करायी गयी। परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की गयी जो तकनीकी कारणों से 30 मार्च को होने वाली परीक्षा से वंचित हो गए थे। सोसाइटी के एकेडमिक हेड प्रो. एससी अग्रवाल ने बताया कि शहर में परीक्षा एमडी जैन इंटर कॉलेज सहित कई परीक्षा केंद्रों पर करायी गयी। प्रदेशभर में हजारों छात्र परीक्षा में शामिल हुए। प्रो. अग्रवाल ने बताया कि यह परीक्षा उन मेधावी छात्रों के लिए आयोजित की गई है जो मेडिकल, इंजीनियरिंग और अन्य प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। परीक्षा के माध्यम से चयनित 30 विद्यार्थियों को कोचिंग, शैक्षिक सामग्री, लैपटॉप, ई-लर्निंग टैबलेट, स्मार्ट वॉच एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल सभी प्रतिभागियों को स्टेट लेबल प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। छात्रों और अभिभावकों ने लक्ष्य 30 को सपनों को साकार करने की दिशा में बड़ा प्रयास बताया। मीडिया प्रभारी श्रुति त्रिपाठी के अनुसार परीक्षा की निष्पक्षता और गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर सख्त निगरानी रखी गई। परिणाम शीघ्र घोषित किए जाएंगे और चयनित विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से सूचित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।