ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत
Agra News - कस्बा के बनैल रोड पर एक महिला ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवा बैठी। यह घटना तब हुई जब शायना नाम की 32 वर्षीय महिला बकरी चरा रही थी। ट्रेन की टक्कर में महिला और उसकी दो बकरियाँ भी मारी गईं। पुलिस ने शव...

कस्बा के बनैल रोड के समीप ट्रेन की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की है। परिजनों के मुताबिक बुधवार की शाम करीब चार बजे गनेशपुर निवासी 32 वर्षीय शायना बनैल रोड के समीप रेलवे ट्रैक पर बकरी चरा रही थी। इसी दौरान फर्रुखाबाद से कासगंज जा रही ट्रेन की चपेट में महिला व उसकी दो बकरी आ गईं। दुर्घटना में महिला व दोनों बकरी की भी मौत हो गई। घटना के बाद परिजन विलाप करते हुए मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।