Violent Clash Erupts After DJ Accident in Mamurganj Village मामूरगंज गांव में दो पक्षों में झगड़ा, दर्जनभर घायल, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsViolent Clash Erupts After DJ Accident in Mamurganj Village

मामूरगंज गांव में दो पक्षों में झगड़ा, दर्जनभर घायल

Agra News - शहर कोतवाली क्षेत्र के मामूरगंज गांव में देर रात मंडप के दौरान डीजे पर नाचते हुए एक युवक को बाइक सवारों ने टक्कर मार दी। इस पर झगड़ा बढ़ गया, जिसमें लाठी डंडे लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 30 April 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
मामूरगंज गांव में दो पक्षों में झगड़ा, दर्जनभर घायल

शहर कोतवाली क्षेत्र के मामूरगंज गांव में देर रात मंडप के दौरान डीजे पर नाचते हुए सड़क पार कर रहे एक युवक को बाइक सवारों ने टक्कर मार दी। टक्कर का विरोध करने झगड़ा बढ़ गया। दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर आ गए और जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगडा शांत कराया। दोनों पक्षों से घायल हुए दर्जनभर लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक मामूरगंज गांव में रात करीब डेढ़ बजे दो पक्षों में झगड़े की जानकारी मिली। सूचना के बाद पुलिस पहुंच गई। यहां पुलिस ने हस्तक्षेप कर झगड़ा शांत कराया और मामले की जानकारी ली। पुलिस को बताया गया कि गांव के राजकुमार पुत्र राम सिंह का मंडप का कार्यक्रम चल रहा था, युवक डीजे पर नाच रहे थे, तभी लवकुश ने रोड पार किया। अचानक गुजरे बाइक सवारों ने लवकुश को टक्कर मार दी। कहासुनी बढ़ने पर बाइक सवार घर से अन्य लोगों को बुला लाए और मारपीट शुरू हो गई। इस मारपीट में एक पक्ष से राजकुमार, मोहित, रामश्री, चंद्रावती, लव कुश एवं दूसरे पक्ष से नीलम, राजकुमारी, संजू, शेर सिंह, ममतेश, सुनील घायल हुए हैं। सभी का अशोक नगर सीएचसी व जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।