Akash Anand became active after two months targeted SP posters attacked Akhilesh Yadav दो महीने बाद सक्रिय हुए आकाश आनंद, सपा के पोस्टर पर निशाना, अखिलेश यादव पर हमला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsAkash Anand became active after two months targeted SP posters attacked Akhilesh Yadav

दो महीने बाद सक्रिय हुए आकाश आनंद, सपा के पोस्टर पर निशाना, अखिलेश यादव पर हमला

बसपा प्रमुख मायावती की पोस्ट के अगले ही दिन उनके भतीजे आकाश आनंद भी सक्रिय हो गए। दो महीने बाद आकाश ने किसी राजनीतिक मामले पर बुधवार को अपना बयान दिया है। इतने दिनों बाद सक्रिय होते ही सपा और अखिलेश यादव को निशाने पर लिया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
दो महीने बाद सक्रिय हुए आकाश आनंद, सपा के पोस्टर पर निशाना, अखिलेश यादव पर हमला

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के भतीजे आकाश आनंद एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। करीब दो महीने बाद राजनीतिक मामलों पर उनका पहला बयान आया है। आकाश आनंद ने समाजवादी पार्टी के पोस्टर को लेकर सीधे अखिलेश यादव पर ही हमला बोल दिया है। सपा और अखिलेश यादव को दलित विरोधी बताते हुए इन से सावधान रहने की अपील की है। इससे पहले आकाश आनंद का किसी राजनीतिक मामले पर अंतिम बयान 23 फरवरी को उदित राज को लेकर आया था। तब भी बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर उदित राज के बयान पर आकाश आनंद हमलावर हुए थे।

आकाश आनंद ने बुधवार को एक्स पर लिखा कि हमारे परमपूज्य भारतरत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर के साथ जो छेड़छाड़ सपा के लोगों ने की है वह अक्षम्य अपराध है। और समाजवादी पार्टी की तरफ से इसपर माफी ना मांगना ये साबित करता है कि ये एक सोची समझी साजिश है जिसके सूत्रधार सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव हैं। आकाश आनंद ने कहा कि अखिलेश यादव व समाजवादी पार्टी की नीतियां हमेशा से दलित विरोधी ही रही हैं और समय-समय पर इनकी दलित विरोधी हरकतें सामने आ ही जाती हैं। इसलिए इनसे सावधान रहना है।

ये भी पढ़ें:आकाश आनंद को मायावती फिर देने जा रहीं बड़ी जिम्मेदारी, 24 घंटे में दूसरा संदेश

आकाश आनंद की सक्रियता ऐसे समय आई है जब एक दिन पहले ही मायावती ने उन्हें लेकर सफाई दी थी। मायावती ने बताया था कि पार्टी से किसी को निकालना और वापस लेना सामान्य प्रक्रिया है। मायावती ने आकाश आनंद का हौंसला बढ़ाने की अपील भी बसपा नेताओं और पदाधिकारियों से की थी। सोमवार और मंगलवार को लगातार मायावती ने इसे लेकर एक्स पर पोस्ट किया था। कहा जा रहा है कि मायावती एक बार फिर आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी देने जा रही है।

ये भी पढ़ें:आया राम, गया राम नहीं, पार्टी अनुशासन का मामला, आकाश आनंद पर मायावती की सफाई
ये भी पढ़ें:आकाश आनंद को अभी कोई पद नहीं, मायावती की दो टूक- माफी पर बसपा में वापसी हुई

गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव से पहले मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी तक घोषित कर दिया था। आकाश आनंद मायावती के बाद बसपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक बन गए थे। दिल्ली चुनाव के दौरान तो वह अकेले ही बसपा प्रत्याशियों को जिताने में लगे थे। इसी बीच तेजी से घटनाक्रम बदला और आकाश आनंद से पद तो छीने ही गए, मायावती ने उन्हें पार्टी से भी बाहर कर दिया था। पिछले दिनों आकाश आनंद के माफी मांगने पर दोबारा पार्टी में शामिल किया गया। दो दिन पहले ही आकाश आनंद को लेकर मायावती ने पार्टी नेताओं को सफाई दी और भतीजे का हौंसला अफजाई करने की अपील की थी।