Aligarh asaab was selling juice mixed with spit, uproar अलीगढ़ में असाब मोनू बनकर बेच रहा था थूक मिला जूस, पहनता था कलावा भी, तोड़फोड़-हंगामा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Aligarh asaab was selling juice mixed with spit, uproar

अलीगढ़ में असाब मोनू बनकर बेच रहा था थूक मिला जूस, पहनता था कलावा भी, तोड़फोड़-हंगामा

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में असाब मोनू बनकर जूस में थूक मिलाकर बेच रहा था। हरकतें पकड़ी जाने पर विरोध में हंगामा हो गया। लोगों की आखों में धूल झोंकने के लिए कलावा बांधता था।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 05:58 AM
share Share
Follow Us on
अलीगढ़ में असाब मोनू बनकर बेच रहा था थूक मिला जूस, पहनता था कलावा भी, तोड़फोड़-हंगामा

यूपी में अलीगढ़ शहर के पॉश इलाके स्वर्ण जयंती नगर में उस समय हंगामा हो गया जब जूस पीने आई लड़की ने विक्रेता को जूस में थूकते हुए देख लिया। टोकने पर अन्य ग्राहकों ने भी इस हरकत का विरोध किया। मामला बिगड़ता देख विक्रेता साथी समेत गल्ल साफ कर भाग निकला। घटना के बाद मौके पर हिन्दूवादी व अन्य आस पास के लोग पहुंच गए। मौके पर हंगामे के साथ नारेबाजी हुई। मौके पर लोगों ने इस घटना का विरोध करते हुए तोड़फोड़ कर दी। दुकान का काउंटर पलट दिया। फल आदि सामान सड़क पर आ गए। हंगामें की सूचना पर पुलिस पहुंच गई थी। हालांकि लोगों का कहना था कि आरोपी युवक ने खुद ही काउंटर गिराया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने किसी तरह स्थिति पर काबू पाया। लोगों ने युवक का नाम असाब अहमद निवासी बहराईच बताया। साथ ही बताया कि वह अपना नाम मोनू बताता था। लोगों की आखों में धूल झोंकने के लिए कलावा बांधता था।

घटना करीब सवा सात बजे की बताई गई है। एडीए कॉलोनी की रहने वाली प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि वह अपनी बेटी के लिए जूस लेने आई थी। दुकान पर आठ-दस ग्राहक थे। एक लड़की ने जूस का आर्डर दिया। विक्रेता ने जूस का गिलास नीचे किया तो लड़की ने काउंटर से ऊपर उठ कर देखा तो वह उसमें थूक रहा था। विक्रेता की इस हरकत पर लड़की के होश उड़ गए। उसने और अन्य ग्राहकों ने विक्रेता को विरोध किया। महिला के मुताबिक हंगामा बढ़ता देख विक्रेता ने गल्ले से रुपये उठाए और अपने साथी के साथ मौके से भाग निकला। शोर होने पर आस पास के लोग जमा हो गए। मौके पर हिन्दूवादी संगठन से जुड़े लोग पहुंच गए। मौके पर जमकर नारेबाजी हुई।

ये भी पढ़ें:दबंग ने स्कूल ड्राइवर समेत 2 लोगों को लाठी-डंडों से पीटा, थूककर भी चटवाया

यूपी में अलीगढ़ शहर के पॉश इलाके स्वर्ण जयंती नगर में उस समय हंगामा हो गया जब जूस पीने आई लड़की ने विक्रेता को जूस में थूकते हुए देख लिया। टोकने पर अन्य ग्राहकों ने भी इस हरकत का विरोध किया। मामला बिगड़ता देख विक्रेता साथी समेत गल्ल साफ कर भाग निकला। घटना के बाद मौके पर हिन्दूवादी व अन्य आस पास के लोग पहुंच गए। मौके पर हंगामे के साथ नारेबाजी हुई। मौके पर लोगों ने इस घटना का विरोध करते हुए तोड़फोड़ कर दी। दुकान का काउंटर पलट दिया। फल आदि सामान सड़क पर आ गए। हंगामें की सूचना पर पुलिस पहुंच गई थी। हालांकि लोगों का कहना था कि आरोपी युवक ने खुद ही काउंटर गिराया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने किसी तरह स्थिति पर काबू पाया। लोगों ने युवक का नाम असाब अहमद निवासी बहराईच बताया। साथ ही बताया कि वह अपना नाम मोनू बताता था। लोगों की आखों में धूल झोंकने के लिए कलावा बांधता था।

घटना करीब सवा सात बजे की बताई गई है। एडीए कॉलोनी की रहने वाली प्रत्यक्षदर्शी महिला ने बताया कि वह अपनी बेटी के लिए जूस लेने आई थी। दुकान पर आठ-दस ग्राहक थे। एक लड़की ने जूस का आर्डर दिया। विक्रेता ने जूस का गिलास नीचे किया तो लड़की ने काउंटर से ऊपर उठ कर देखा तो वह उसमें थूक रहा था। विक्रेता की इस हरकत पर लड़की के होश उड़ गए। उसने और अन्य ग्राहकों ने विक्रेता को विरोध किया। महिला के मुताबिक हंगामा बढ़ता देख विक्रेता ने गल्ले से रुपये उठाए और अपने साथी के साथ मौके से भाग निकला। शोर होने पर आस पास के लोग जमा हो गए। मौके पर हिन्दूवादी संगठन से जुड़े लोग पहुंच गए। मौके पर जमकर नारेबाजी हुई।

|#+|

किराए पर ली थी दुकान

लोगों मुताबिक उसने करीब एक साल पहले दुकान किराए पर ली थी। स्टाफ में 6-7 युवक हैं। उसने काउंटर इतना ऊंचा बनवा हुआ था कि अंदर वह क्या कर रहा है किसी को पता न चले। दुकान पर कोई नाम भी नहीं है। लोगों के मुताबिक दुकान के अंदर फ्रीजर में भी गंदगी थी।

तीन से चार है दुकान

आरोपी युवक की अन्य दुकानें भी बताई गई है। मौके पर बताया गया कि युवक की स्वर्ण जयंती नगर के अलावा किशनपुर तिराहा, आमिर निशा बाजार, दोदपुर में भी जूस की दुकान है। इसके अलाव आरोपी युवक की एक गाड़ी थी चलती है, जिसमें जूस की मशीन लगी है।

रोड पर लगा लंबा जाम

हंगामें के दौरान स्वर्ण जयंती नगर मार्ग पर भीषण जाम लग गया। वाहनों की लाइन क्वार्सी बाईपास की तरफ जा रहे मार्ग तक पहुंच गई। पुलिस ने मौके से किसी तरह जाम खुलवाया।

पुलिस को दी तहरीर

इस मामले में नगर कार्यवाह शैलेष वार्ष्णेय ने थाना क्वार्सी थानाध्यक्ष को तहरीर दी है, जिसमें अन्य लोगों के भी हस्ताक्षर हैं। तहरीर के मुताबिक जूस में थूक और पेशाब मिलाने का जिक्र है। दुकान के अंदर सड़े हुए फल होने का आरोप लगाया। दुकान को बंद कराने का अनुरोध किया गया। इलाके में इस तरह का रैकेट होने का आरोप लगया। साथ इस तरह की अन्य दुकानों को भी बंद कराने की मांग की।