सीआरएस फंड से नगर निगम चौराहों पर कराएगा घड़े का इतंजाम
Aligarh News - असर पानी भरने का इंतजाम नगर निगम कराएगा, व्यापारी व सामाजिक संगठनों के हाथ

असर पानी भरने का इंतजाम नगर निगम कराएगा, व्यापारी व सामाजिक संगठनों के हाथ में होगा संचालन
अलीगढ़।
गर्मी को देखते हुए नगर निगम चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर पीने के पानी का इंतजाम कराएगा। बैंकों के सीएसआर फंड से घड़े स्थापित कराए जाएंगे। इसको लेकर नगर आयुक्त ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। पानी भरने का इंतजाम नगर निगम की ओर और संचालन व्यापारी व सामाजकि संगठनों के हाथ में होगा।
नगर निगम के वाटर एटीएम खराब हो गए हैं। पांच साल की अवधि पूरी हो चुकी है। ऐसे में उनका संचालन मुश्किल है। वाटर एटीएम दोबारा शुरू करने पर चार से पांच लाख रुपये का एक एटीएम पर खर्च आएगा। विकल्प के तौर पर नगर आयुक्त ने वाटर कूलर लगवाने व घड़े रखवाने की व्यवस्था कराने जा रहे हैं। 15 अप्रैल को यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी। नगर निगम यह कार्य बैंकों के सीएसआर फंड से कराएगा। नगर आयुक्त विनोद कुमार ने बताया कि घड़े रखवाने के साथ वाटर कूलर लगाए जाएंगे। संबंधित को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जलकल विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि पेयजल आपूर्ति की लगातार निगरानी करें। पार्षदों के संपर्क में रहें किसी स्थान पर समस्या आए तो तत्काल दूर कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।