41 घंटे बाद गंगा में डूबे युवक का मिला शव, परिवार में मचा कोहराम
Sambhal News - गंगा में दो दिन पहले डूबे 15 वर्षीय संदीप का शव मंगलवार सुबह एक किलोमीटर दूर मिला। घटना रविवार को मुंडन संस्कार के दौरान हुई, जब संदीप और अन्य तीन युवक गहरे पानी में डूबने लगे। गोताखोरों ने तीन को बचा...

गंगा में दो दिन पूर्व डूबे युवक शव मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक किलोमीटर दूर 41 घंटे बाद जाल में फंसा हुआ मिला। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जनपद अलीगढ़ के दादों थाना क्षेत्र के गांव नगरिया जाहर निवासी रघुवेश के बेटे दिव्यांशु का रविवार को जुनावई थाना क्षेत्र के गांव सांकरा गंगा घाट पर मुंडन संस्कार का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। स्नान के दौरान 12 वर्षीय नीतेश कुमार गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए गांव के तीन युवक संदीप कुमार पुत्र गीतम सिंह, देवेंद्र सिंह पुत्र प्रकाश, और रिंकू पुत्र खिलाड़ी भी गंगा में कूद पड़े।
लेकिन पानी की गहराई ज्यादा होने से चारों लोग डूबने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय गोताखोर बदन सिंह और मदनलाल ने मौके पर पहुंचकर नीतेश, देवेंद्र और रिंकू को सकुशल बाहर निकाल लिया। परंतु संदीप का कोई सुराग नहीं मिल सका। तत्काल सूचना मिलने पर थाना जुनावई प्रभारी सुनील कुमार सिंह एवं दादों थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। साथ ही अग्निशमन दल, पीएसी बरेली और मुरादाबाद से आई एसडीआरएफ की टीमों ने खोज अभियान चलाया, लेकिन सोमवार देर शाम तक सफलता नहीं मिली। गोताखोरों ने सोमवार को करीब एक किलोमीटर दूर गंगा में जाल लगाया था। मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे उसी जाल में संदीप का शव फंसा हुआ मिला। सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिवार में मातम पसरा हुआ है। संदीप की मां गुड्डो देवी, बड़े भाई पंकज, बहन नीतू और अन्य परिजन शव को देखकर बिलख पड़े। परिजनों के अनुसार, संदीप दिल्ली में अपने भाई पंकज के साथ एक प्राइवेट कम्पनी में कार्यरत था। वह अविवाहित था और कुछ दिनों की छुट्टी पर घर आया था। उसकी असमय मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।