Aligarh Traders Protest Against Poor Drain Construction Management नाला खुदाई की सिल्ट फैलने पर पहुंचे अधिकारियों ने किया मौका मुआयना, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAligarh Traders Protest Against Poor Drain Construction Management

नाला खुदाई की सिल्ट फैलने पर पहुंचे अधिकारियों ने किया मौका मुआयना

Aligarh News - अलीगढ़ में व्यापारियों ने खैर रोड पर सीएम ग्रिड के तहत नाला निर्माण में फैल रही अव्यवस्था को लेकर रोष व्यक्त किया। व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने निर्माण एजेंसियों की लापरवाही पर सवाल उठाए। नगर निगम ने काम...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 19 April 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
नाला खुदाई की सिल्ट फैलने पर पहुंचे अधिकारियों ने किया मौका मुआयना

अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता खैर रोड पर सीएम ग्रिड के तहत हीरानगर चौराहे से जमालपुर तक होने वाले नाला निर्माण को लेकर फैली अव्यवस्था पर व्यापारियों ने रोष जताया। शुक्रवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उप्र के पदाधिकारियों ने कहा कि निर्माण एजेंसियों व नगर निगम की लापरवाही का नतीजा व्यापारी आखिर कब तक भुगतेंगे। मौके पर पहुंचे नगर निगम के एक्सईएन विजेंद्र पाल ने निर्माण एजेंसी को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। आसपास फैली सिल्ट को हटवाया।

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उप्र के जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने अव्यवस्था को लेकर 19 अप्रैल को धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। लेकिन शुक्रवार को निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और भरोसा दिया कि नाला निर्माण काम तेजी से कराया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि 19 को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। नगर निगम के एक्सईएन विजेंद्र पाल ,एई राजवीर सिंह, जेई संजय कुमार ने प्रकरण की व्यापारियों से जानकारी ली। जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि लगभग एक माह से नाला खुदाई चल रही है, जिसका मलबा भी दुकानों के आगे डाल दिया है। दुकानदार के पास ग्राहक के आने का कोई रास्ता नहीं है। दूसरी ओर चौड़ीकरण व के नाम पर दोनों ओर सड़क खोद दी है। लेकिन काम बंद पड़ा है। महापौर प्रशांत सिंघल ने भी फोन करके व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को अतिशीघ्र नाला निर्माण कराने का आश्वासन दिया। खैर रोड व्यापार मंडल ने शनिवार को प्रस्तावित प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। इस मौके पर खैर रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह टीटू, सन्तोष उपाध्यक्ष, कोल शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, सोनू, राजेश पाल सिंह, उदित वाष्र्णेय मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।