सर सैयद की पुण्यतिथि पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
Aligarh News - एएमयू समुदाय ने सर सैयद अहमद खान की 127वीं पुण्यतिथि पर जामा मस्जिद में कुरआन ख्वानी और दुआ के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की। वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके मजार पर चादरपोशी की और शिक्षा एवं सामाजिक सुधार में...

- एएमयू में उनके मजार पर की गई चारदपोशी - कुरआन ख्वानी कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
फोटो 00
अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता
एएमयू समुदाय ने गुरुवार को संस्थापक सर सैयद अहमद खान की 127वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एएमयू जामा मस्जिद में कुरआन ख्वानी और दुआ के साथ उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विवि के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके मजार पर चादरपोशी की। सर सैयद की शिक्षा, सेवा और सामाजिक सुधार की दृष्टि के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को दोहराया।
सर सैयद अहमद खान (1817-1898) ब्रिटिश औपनिवेश काल में एक प्रमुख समाज सुधारक, शिक्षाविद् और विचारक थे। 17 अक्टूबर, 1817 को दिल्ली में जन्मे सर सैयद ने पारंपरिक इस्लामी शिक्षा प्राप्त की और फारसी व अंग्रेजी की पढ़ाई की। आधुनिक विज्ञान में गहरी रुचि रखने के कारण उन्होंने मुसलमानों, पिछड़े हुए भारतीयों के बीच वैज्ञानिक शिक्षा को बढ़ावा देने की वकालत की। अपनी वैज्ञानिक दृष्टि को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने एक साइंटिफिक सोसायटी की स्थापना की। सर सैयद का निधन 27 मार्च 1898 को रात लगभग 10 बजे, उनके घनिष्ठ मित्र और एएमयू के एक प्रमुख डोनर, नवाब इस्माइल खान, रईस दातावली के घर, दरुल-उन्स परिसर, अलीगढ़ में हुआ जो की वर्तमान में दोदपुर में मौजूद है। जिस कमरे में सर सैयद ने अंतिम सांस ली, वहां एक पत्थर का शिलालेख मौजूद है, हालांकि उस कमरे का कई बार नवीनीकरण हो चुका है।
इन्होंने दी श्रद्धांजलि
एएमयू रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान, प्रॉक्टर प्रो. एम वसीम अली, डीएसडब्ल्यू प्रो. रफीउद्दीन, एमआईसी पीआरओ प्रो. विभा शर्मा, निदेशक सर सैयद अकादमी प्रो. एम शाफे किदवई, प्रिंसिपल महिला कॉलेज प्रो. मसूद अनवर अल्वी, प्रोवोस्ट एसएस हॉल, डॉ अब्दुल रऊफ प्रोवोस्ट एसएस हॉल, प्रो. आदम मलिक खान विवि लाइब्रेरियन, प्रो. निशात फातिमा, वित्त अधिकारी नूरस सलाम, अन्य अधिकारियों ने भी शिक्षा और राष्ट्र निर्माण में सर सैयद के अद्वितीय योगदान का सम्मान करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।