Registry Office Open on Sunday Increased Registrations Ahead of Financial Year-End रविवार को खुलेगा रजिस्ट्री कार्यालय, सामान्य दिनों की तरह होगा कार्य, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsRegistry Office Open on Sunday Increased Registrations Ahead of Financial Year-End

रविवार को खुलेगा रजिस्ट्री कार्यालय, सामान्य दिनों की तरह होगा कार्य

Aligarh News - रविवार 30 मार्च को सभी रजिस्ट्री कार्यालय सामान्य दिनों की तरह खुलेंगे। वित्तीय वर्ष 2024-25 के समाप्ति के कारण रजिस्ट्री की संख्या बढ़कर औसतन 400 हो गई है, जबकि पहले यह 300 थी। अप्रैल में सर्किल...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 26 March 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
रविवार को खुलेगा रजिस्ट्री कार्यालय, सामान्य दिनों की तरह होगा कार्य

रविवार को खुलेगा रजिस्ट्री कार्यालय, सामान्य दिनों की तरह होगा कार्य सर्किल रेटों में इजाफा होने की संभावना के चलते बढ़ गई है रजिस्ट्री की संख्या

औसतन एक दिन में 400 रजिस्ट्री तक हो रहीं, पहले 300 तक

अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। वित्तीय वर्ष समाप्ति के चलते इस बार रविवार 30 मार्च को भी जिले के सभी रजिस्ट्री कार्यालय खुलेंगे। सामान्य दिनों की ही तरह कार्यालयों में जमीनों की रजिस्ट्री का कार्य होगा।

31 मार्च को वित्तीय वर्ष 2024-25 का आखिरी दिन है। ऐसे में निबंधन विभाग में जितनी रजिस्ट्री वित्तीय वर्ष के आखिरी दिनों में होंगी। उसका राजस्व इस वर्ष के लिए जुड़ेगा। इसी वजह से 30 मार्च को अवकाश के दिन भी कार्यालय खुलेगा। वहीं अप्रैल माह में सर्किल रेटों में इजाफा होने की संभावना के चलते रजिस्ट्री की संख्या भी बढ़ गई है। जिलेभर में औसतन 400 रजिस्ट्री प्रतिदिन हो रही हैं। जबकि सामान्य दिनों में यह आंकड़ा 300 रहता था। सब रजिस्ट्रार आजाद सिंह ने बताया कि रविवार को भी सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक रजिस्ट्री कार्यालय खुला रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।