मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना पर बैंक करें फोकस: एलडीएम
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें अग्रणी जिला प्रबंधक कमलेश भास्कर ने विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा की। उन्होंने लंबित पत्रावलियों...

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अग्रणी जिला प्रबंधक कमलेश भास्कर ने बुधवार को विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों की बैठक की। एलडीएम की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में हुई बैठक में बैंकों के जिला समन्वयक भी मौजूद रहे। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना का वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आवंटित लक्ष्य की समीक्षा के साथ अन्य शासकीय योजनाओं से पत्रावलियों पर चर्चा की। लंबित पत्रावलियों का निस्तारण करने एवं वित्तीय समावेशन पर जोर दिया। बैठक में वार्षिक ऋण योजना में आवंटित लक्ष्य पर भी चर्चा हुई, जिसमें बैंकों को सभी शासकीय योजनाओं के आवेदनों को समय के भीतर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। बिना किसी वैध कारण के कोई भी आवेदन निरस्त न करने की नसीहत दी। बैंक समन्वयकों को निर्देश दिया कि राजस्व वसूली के लिए सघन अभियान चलाकर अधिकाधिक वसूली करें। ऋण जमानुपात में जनपद की स्थिति को और बेहतर बनाने और 10 मई की लोक अदालत को सफल बनाने का आह्वान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।