जर्मनी, जापान और इजराइल में नौकरी के लिए संगम पोर्टल पर पंजीयन कराएं
Ambedkar-nagar News - प्रदेश सरकार विदेशों में रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। इजराइल, जापान और जर्मनी में नर्सिंग, केयरगिवर और सहायक नर्स की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इजराइल में 5000 पदों के लिए 1,31,818...

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। प्रदेश सरकार सेवायोजन विभाग की तरफ से विदेशों में रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए इजराइल, जापान और जर्मनी जैसे देशों में नर्सिंग, केयरगिवर और सहायक नर्स की भर्ती सेवायोजन पोर्टल पर उपलब्ध है। जिला सेवायोजन अधिकारी प्रीती पांडेय ने बताया कि रोजगार संगम डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पोर्टल पर जापान, जर्मनी और इजराइल में नर्सिंग, केयरगिवर एवं सहायक नर्स के विभिन्न पदों पर भर्तियां प्रकाशित की गई हैं। इजराइल में महिला पुरुष के लिए होम बेस्ड केयरगिवर के लिए शैक्षिक योग्यता नर्सिंग में डिप्लोमा के साथ एक वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र भी अनिवार्य है। 25 से 45 वर्ष की आयु सीमा के अभ्यर्थी पांच हजार पदों पर एक लाख 31 हजार 818 रुपए मासिक वेतन पर आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह जापान में केयरगिवर पद पर नर्सिंग डिप्लोमाधारी एक वर्ष के अनुभव के साथ 50 पदों पर आवेदन मांगा गया है। यहां पर एक लाख 16 हजार 976 रुपए वेतन निर्धारित की गई है। वहीं जर्मनी में सहायक नर्स के लिए नर्सिंग डिप्लोमा, बीएससी नर्सिंग में डिप्लोमाधारी के लिए एक वर्ष के अनुभव के साथ 250 पदों पर आवेदन मांगा गया है, जिसमें वेतन सीमा दो लाख 29 हजार 925 रुपए मासिक निर्धारित की गई है। सभी पदों पर 31 मार्च तक ही आवेदन किया जा सकता है। सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि भर्ती के लिए पूर्ण विवरण संगम पोर्टल पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी सेवायोजन कार्यालय में भी जरूरी जानकारी ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।