एसपी से कार्रवाई की मांग
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के शाह आलम ने एसपी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि 15 लोगों ने उनकी बैनामाशुदा जमीन के पिलर गिराए और विरोध करने पर उनकी पिटाई की। इस घटना में एक लाख रुपए...

अम्बेडकरनगर। नगर के मोहल्ला मीरानपुर निवासी शाह आलम पुत्र गुलाम हुसैन ने एसपी को नामजद शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कहा कि टांडा कोतवाली के चिन्तौरा में स्थित बैनामाशुदा जमीन को पिलर लगाकर तार से घेर रखा था। भंडारे का कार्यक्रम प्रस्तावित होने से तीन अप्रैल को साफ-सफाई का कार्य हो रहा था। सफाई कार्य को देखने के लिए रात में जाने पर टांडा के फत्तूपट्टी एवं सकरावल निवासी दो लोगों के अलावां 15 लोग जमीन में लगे पिलर को गिरा रहे थे विरोध करने पर उसे जमकर मारापीटा गया। गिराए गए 39 पिलर एवं घेरबाड़ से एक लाख रुपए का नुकसान हुआ। मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता का ही चालान कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।