Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsMan Declared Dead Fraudulently Loses Land and Home Protests for Justice
जिंदा को मृतक दिखा कर वरासत कर दी
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के श्यामलाल ने बताया कि विपक्षी ने उन्हें मृतक दिखाकर उनकी जमीन और मकान अपने नाम करवा लिया। श्यामलाल जो दिल्ली में नौकरी करते हैं, ने अनशन शुरू किया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग...
Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरTue, 8 April 2025 05:06 PM

अम्बेडकरनगर। जलालपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंथीपुर निवासी श्यामलाल पुत्र मितई जिन्दा हैं लेकिन उन्हें मृतक दिखा कर उनकी खतौनी का विपक्षी ने अपने नाम करा लिया। श्यामलाल ने बताया कि वह दिल्ली में रहकर नौकरी करते थे। इस बीच विपक्षी ने एक फर्जी मुकदमा कर उनकी जमीन को अपने नाम करा लिया। इतना ही नहीं विपक्षी ने श्यामलाल के मकान को भी बेच दिया। पीड़ित ने कलेक्ट्रेट के निकट सोमवार से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है। श्यामलाल ने बताया कि फर्जी तरीके से वरासत के आदेश की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने पीड़ित के अनशन का समर्थन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।