Police Officer Accused of Sexual Harassment in Ambedkar Nagar महिला से छेड़छाड़ मामले में सिपाही पर केस दर्ज, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsPolice Officer Accused of Sexual Harassment in Ambedkar Nagar

महिला से छेड़छाड़ मामले में सिपाही पर केस दर्ज

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकर नगर में एक महिला ने शिकायत की कि कोतवाली में तैनात सिपाही राजेश यादव ने उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की। महिला की शिकायत पर न्यायालय ने पुलिस को केस दर्ज करने के निर्देश दिए। अब पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 3 April 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
महिला से छेड़छाड़ मामले में सिपाही पर केस दर्ज

अम्बेडकर नगर,संवाददाता। महिला के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने के मामले में न्यायालय के निर्देश पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने कोतवाली में ही तैनात एक सिपाही पर अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन शुरू कर दी। अकबरपुर के शहज़ादपुर निवासी एक महिला ने बीते दिनों ही अकबरपुर कोतवाली में तहरीर दी थी। इसमें कहा गया कि अकबरपुर कोतवाली में तैनात सिपाही राजेश यादव उसके घर पर ही कमरे में किराए पर रहता था। कुछ दिन बाद ही सिपाही ने उसके साथ छेड़छाड़ की और अश्लील हरकत की। जब इसका विरोध किया तो सिपाही ने अभद्रता करते हुए कई प्रकार की धमकी दी। मामले में अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की, तो पीड़ित महिला ने न्यायालय की शरण लिया। इस बीच बुधवार को न्यायालय में मामले की गम्भीरता को देखते हुए अकबरपुर कोतवाली पुलिस को केस दर्ज करने का निर्देश दिया। कोतवाल श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर सिपाही राजेश यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही मामले में छानबीन भी शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।