Training Camp on Government Schemes Empowering Communities in Ambedkarnagar अम्बेडकरनगर-पात्रों तक सरकारी योजनाओं की लाभ पहुंचाने का संकल्प, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsTraining Camp on Government Schemes Empowering Communities in Ambedkarnagar

अम्बेडकरनगर-पात्रों तक सरकारी योजनाओं की लाभ पहुंचाने का संकल्प

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ, जिसमें सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकारी योजनाओं की जानकारी देने का संकल्प लिया। मानवाधिकार कार्यकर्ता मनोज कुमार ने कहा कि यह प्रशिक्षण गरीबों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSun, 13 April 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
अम्बेडकरनगर-पात्रों तक सरकारी योजनाओं की लाभ पहुंचाने का संकल्प

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सरकारी योजनाओं की पात्रता, पत्रक एवं प्रक्रिया के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भितरीडीह में आयोजित हुआ। जिसमें पांच सामाजिक कार्यकर्ताओं ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को घर घर और हर व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लिया। किशोरी बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम व जन विकास केन्द्र भितरीडीह की ओर से आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मानवाधिकार कार्यकर्ता मनोज कुमार ने कहा कि ज्ञान व जानकारी पर पकड़ बनाकर गरीबों, वंचितों, मजदूरों, महिलाओं, बच्चों व किशोरियों की पैरोकारी के लिए इस प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित होगा। कहा जन सशक्तिकरण के लिए यह प्रशिक्षण का प्रभावी, मजबूत व सक्रिय वातावरण का निर्माण करने वाला होगा। केन्द्र की सचिव गायत्री के निर्देशन व विधिक सलाहकार श्रीकांत त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आयोजित प्रशिक्षण में प्रशिक्षक श्रीकांत त्रिपाठी ने लोगों को एकल परिवार, संयुक्त परिवार व विस्तारित परिवार के बारे में बताया। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पारिवारिक लाभ योजना, पेंशन योजना, श्रमिक योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, सुकन्या योजना, कन्या सुमंगला योजना, अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी योजना की पात्रता पत्रक एवं प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षित किया। साथ ही ग्रामीण विकास से संबंधित सोख्ता, नाली, सड़क, खडंजा व मनरेगा के जरिए विकास की तकनीकि व्यवस्था की पैरोकारी करने का तरीका बताया। प्रशिक्षण में निर्कला, गुलशन, छोटेलाल, अनुपम व बृजेंद्र ने योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।