Amroha Police Strengthens Security at District Court with Special Operation अभियान चलाकर परखी जिला न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsAmroha Police Strengthens Security at District Court with Special Operation

अभियान चलाकर परखी जिला न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था

Amroha News - अमरोहा। जिला न्यायालय परिसर में शुक्रवार को अमरोहा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया। एसपी अमित कुमार आनंद के

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 19 April 2025 05:33 AM
share Share
Follow Us on
अभियान चलाकर परखी जिला न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था

जिला न्यायालय परिसर में शुक्रवार को अमरोहा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर एएस चेक टीम, डॉग स्क्वॉड और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से इस अभियान में हिस्सा लिया। टीमों ने न्यायालय परिसर में आने-जाने वाले लोगों और वाहनों की गहनता से जांच की। सभी से आने का कारण पूछा गया। सुरक्षा उपकरणों की जांच में मेटल डिटेक्टर, स्कैनर मशीन और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। डीएफएमडी, एचएचएमडी और हैंड सेट की कार्यप्रणाली परखी। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल भी किया गया। अभियान में न्यायालय सुरक्षा प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार, अग्निशमन अधिकारी अनुराग तोमर, एसचेक टीम प्रभारी सतीश कुमार आदि समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।