शहर में पैदल गश्त कर एसपी ने दिलाया सुरक्षा का एहसास
Amroha News - अमरोहा। एसपी अमित कुमार आनंद ने कानून एवं शांति व्यवस्था बरकरार रखने के मद्देनजर अमरोहा शहर के भीड़भाड़ वाले स्थान, सर्राफा मार्केट आदि का पुलिस ब

एसपी अमित कुमार आनंद ने कानून एवं शांति व्यवस्था बरकरार रखने के मद्देनजर अमरोहा शहर के भीड़भाड़ वाले स्थान, सर्राफा मार्केट आदि का पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण किया। यातायात व्यवस्था व सुरक्षा के नजरिए से अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज जी के निरीक्षण के बाद सड़क पर उतरे एसपी ने आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराने के लिए मोहल्ला कोट, मछरट्टा, बेगमसराय, आजाद रोड, सर्राफा मार्केट आदि मुख्य बाजार व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त किया। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए डयूटीरत पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आमजन, व्यापारियों, दुकानदारों आदि से संवाद कर सुरक्षा का एहसास दिलाया। इस दौरान एएसपी राजीव कुमार सिंह, सीओ सिटी अरूण कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर के अलावा एसएसआई अभिलाष प्रधान व कोतवाली में तैनात अन्य दरोगा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।