पहलगाम की घटना के विरोध में फूंका आतंकवाद का पुतला
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हुए तमाम संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंका। भारत सरकार

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हुए तमाम संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंका। भारत सरकार से सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग उठाई। आतंकियों पर सख्त एक्शन लेने की जरूरत बताई। बुधवार दोपहर नगर के रहरा अड्डे पर विरोध-प्रदर्शन करते हुए राष्ट्र सेवी संगठन के संयोजक कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि आतंकवादियों का मकसद धर्म का पता करके सैलानियों की हत्या करने के पीछे देश का माहौल खराब करने की मंशा थी। लेकिन, देश का प्रत्येक नागरिक पहले भारतवासी है और बाद में हिन्दू या मुसलमान है। चंद लोग ऐसे हैं जो ऐसे कायराना हमले कर सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं। मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को उत्तर प्रदेश की तर्ज पर सुदृढ़ किया जाना चाहिए। विरोध प्रदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष सुशील भगत, भारतीय किसान यूनियन के राहुल शर्मा, विवेक कुमार शर्मा, भारतीय किसान संघ के प्रांतीय मंत्री महिपाल सिंह, मनोज गोयल, संदीप गुप्ता, अमित अग्रवाल निक्कू, रजनीश त्यागी, अमित अग्रवाल, नीशू अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।