Help Foundation Facilitates Weddings for Poor Daughters Amid Economic Struggles मदद फाउंडेशन ने कराया दो गरीब युवतियों का निकाह, जरूरी सामान संग किया विदा, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsHelp Foundation Facilitates Weddings for Poor Daughters Amid Economic Struggles

मदद फाउंडेशन ने कराया दो गरीब युवतियों का निकाह, जरूरी सामान संग किया विदा

Amroha News - अमरोहा। आर्थिक तंगी से जूझ रहे बीमार लोगों को इलाज मुहैय्या कराने वाली समाजिक संस्था मदद फाउंडेशन ने अब गरीब बेटियों का निकाह कराने की नई पहल शुरू की

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 12 April 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
मदद फाउंडेशन ने कराया दो गरीब युवतियों का निकाह, जरूरी सामान संग किया विदा

आर्थिक तंगी से जूझ रहे बीमार लोगों को इलाज मुहैय्या कराने वाली समाजिक संस्था मदद फाउंडेशन ने अब गरीब बेटियों का निकाह कराने की नई पहल शुरू की है। इसी कड़ी में शुक्रवार को शहर के मोहल्ला झंडा शहीद स्थित एक बैंक्वेट हॉल में दो गरीब युवतियों का निकाह बड़ी सादगी के साथ संपन्न कराया गया। मेहमानों को खाना खिलाने के बाद संस्था पदाधिकारियों ने दोनों बेटियों को गृहस्थी से जुड़ा सामान देकर विदा किया। विख्यात आलिमेदीन मुफ्ती अफ्फान मंसूरपूरी की कयादत में मदद फाउंडेशन ने शहर की दो युवतियों का निकाह कराया। आयोजन में दोनों परिवारों से जुड़े 300 लोग शामिल रहे। जिनके लिए बाकायदा खाने का इंतजाम किया गया। मुफ्ती सैय्यद मोहम्मद अफ्फान मंसूरपूरी ने लोगों से शादियों को आसान बनाने की अपील की। कहा कि ऐसी बहुत सी बेटियां हैं, जिनकी परिवार की आर्थिक तंगी के कारण शादियां नहीं हो पा रही हैं। उन बेटियों को इज्जत के साथ विदा करने की इसी सोच के साथ इस पहल की शुरुआत की गई है। शहर के संभ्रांत लोगों को भी चाहिए कि वह इस नेक काम में आगे आकर हिस्सा लें। इस दौरान सैय्यद असलूब हुसैन जैदी, मोहम्मद रागिब, तंजील हामिद, सैय्यद जुबैर, अनवर फरीदी, मोहम्मद काशिफ, अदनान मसरूर, शारिक अली, गुफरान आबिद, फैजान खान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।