तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल, रेफर
Amroha News - हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना बुधवार सुबह मुरादाबाद के पास हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर...

हाईवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारकर भाग निकला। बाइक सवार दोनों लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नगर के मोहल्ला मायापुरी निवासी सोनू व प्रदीप बाइक से बुधवार सुबह मुरादाबाद जा रहे थे। जैसे ही वह भानपुर रेलवे फाटक के पास हाइवे पर पहुंचे तो तेज गति अज्ञात वाहन बाइक में टक्कर मारकर भाग निकला। टक्कर लगने से सोनू और प्रदीप बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। एंबुलेंस से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। यूपी 112 पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस मामले में अभी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।