Indian Farmers Union Protests Against Unannounced Power Cuts in Rural Areas फसल सिंचाई के लिए 12 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsIndian Farmers Union Protests Against Unannounced Power Cuts in Rural Areas

फसल सिंचाई के लिए 12 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग

Amroha News - रहरा, संवाददाता। भारतीय किसान संघ पदाधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पांच सूत्रीय ज्ञापन बीडीओ को

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 8 April 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on
फसल सिंचाई के लिए 12 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग

भारतीय किसान संघ पदाधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पांच सूत्रीय ज्ञापन बीडीओ को सौंपते हुए बिजली कटौती तत्काल रोकने की मांग उठाई है। संगठन जिलाध्यक्ष ने कहा कि फसल सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। बिजली कटौती को लेकर किसानों में भारी रोष है। पहले सिंचाई के लिए 18 घंटे बिजली मिल रही थी, जो गर्मी बढ़ने के साथ ही घटकर सात घंटे पर आ गई है। चिंता की बात यह है कि सात घंटे बिजली भी दो शिफ्टों में दी जा रही है। मांग करते हुए कहा कि फसल सिंचाई के लिए कम से कम 12 घंटे बिजली दी जानी चाहिए। वंचित उपभोक्ताओं के राशन कार्ड जल्द बनाने, टूटी सड़कों की मरम्मत कराने, छुट्टा पशु पकड़वाने की गुहार भी लगाई। चेताया कि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो अगले महीने की मासिक बैठक के बाद धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष शिवचरण सिंह सैनी, ब्लाक अध्यक्ष दिव्यांशु ,राजेश कुमार, वीर सिंह, जयप्रकाश शर्मा, प्रेम सिंह, सतवीर सिंह, शीशपाल सिंह आदि संगठन कार्यकर्ता रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।