अफसरों को दिया गोशालाओं के निरीक्षण का निर्देश
Amroha News - अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता ने गोवंश आश्रय स्थल के निरीक्षण के लिए नामित नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि गो आश्रय स्थलों में रह रहे गोवंश के लिए म

डीएम निधि गुप्ता ने गोवंश आश्रय स्थल के निरीक्षण के लिए नामित नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि गो आश्रय स्थलों में रह रहे गोवंश के लिए मुकम्मल व्यवस्थाएं की जाए। चारा-पानी संग छाया की व्यवस्था हो। लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी। सभी एसडीएम, बीडीओ व उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को समय-समय पर गोशालाओं का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। कहा कि सभी पशुओं की ईयर टैगिंग जरूर करा दें। शेड, बाउंड्रीवाल, पानी, चूनी-चोकर, भूसा आदि की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। जिन गोशालाओं में जल जमाव की स्थिति है, उसे साफ कराएं। गोशाला में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश न हो। पशु चिकित्सकों एवं केयर टेकर, ग्राम प्रधान, सचिव के नाम व मोबाइल नंबर लिखवाए जाएं। कोई भी व्यक्ति किसी भी गोशाला से एक पशु गोद ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।