Islamic Quiz Organized by Amroha Foundation Celebrating Knowledge and Community इस्लामिक क्विज के विजेताओं को किया सम्मानित, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsIslamic Quiz Organized by Amroha Foundation Celebrating Knowledge and Community

इस्लामिक क्विज के विजेताओं को किया सम्मानित

Amroha News - अमरोहा। अमरोहा फाउंडेशन के संयोजन में बीती 15 अप्रैल को मोहल्ला लकड़ा में इस्लामिक क्विज का अयोजन किया गया था। क्विज में दो ग्रुप के 73 छात्र-छात्राओं

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 19 April 2025 05:32 AM
share Share
Follow Us on
इस्लामिक क्विज के विजेताओं को किया सम्मानित

अमरोहा फाउंडेशन के संयोजन में बीती 15 अप्रैल को मोहल्ला लकड़ा में इस्लामिक क्विज का अयोजन किया गया था। क्विज में दो ग्रुप के 73 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। गुरुवार को परिणाम घोषित किया गया। आयोजन की शुरुआत तिलावत-ए-कुरान पाक से मौलाना इमरान अली तूराबी ने की। नाते पाक का नजराना हुमायूं हैदर अमरोहवी ने पेश किया। सदारत मौलान‌‌‌ एहसन अख्तर सारोश शिया नयाब इमामे जुमा अमरोहा ने की। मेहमाने खुसूसी मुफ्ती दानिश कादरी मुरादाबाद रहे। मौलाना सैय्यद रजा काजिम तकवी, डा.सैय्यद शहवार हुसैन नकवी, मौलाना इमरान अली तूराबी, मौलाना रजा अली रजन, असलम उस्मानी, उवैस रिजवी आदि मौजूद रहे। फाउंडेशन ने डा.मेराज हुसैन का भी इस्तकबाल किया। असलम उस्मानी ने फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की। मौलाना रजा अली रजन ने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम होते रहने चाहिए। अमरोहा फाउंडेशन के अध्यक्ष फरमान हैदर नकवी को बधाई दी। मौलाना रजा काजिम ने अमरोहा फाउंडेशन की कोशिश की तारीफ की। कहा की आज के दौर में कुरान ही ऐसी किताब है, जो हमें जीने का सलीका सिखाती है। मुफ्ती दानिश कादरी ने अमरोहा फाउंडेशन की इस कोशिश की तारिफ कर कहा कि हम कुरान को रमजान के महीने मे जितनी एहमियत देते हैं, अगर हम इसको पूरे साल इसी तरह पढ़ें और इसके बताए रास्ते पर अमल करें तो हमें कभी भी रुसवा नहीं होना पड़ेगा। मौलाना सैय्यद एहसन अख्तर सरोश ने भी अमरोहा फाउंडेशन पदाधिकारियों को मुबारकबाद दी। आखिर में फाउंडेशन अध्यक्ष फरमान हैदर नकवी व इकबाल हैदर ने सभी का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं एवं उनके प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।