हरिद्वार से लौटा कांवड़ियों का रेला, सड़कों पर रही बम-बम भोले की गूंज
Amroha News - गजरौला। हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर मंगलवार को दिनभर कांवड़ियों का रेला अपने गंत्वयों की ओर वापस लौटता नजर आया। पुलिस ने दिल्ली-लखनऊ नेशनल ह

हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर मंगलवार को दिनभर कांवड़ियों का रेला अपने गंत्वयों की ओर वापस लौटता नजर आया। पुलिस ने दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे के साथ ही मंडी धनौरा मार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी। भारी वाहनों को रोक दिया गया। छोटे वाहनों को भी दूसरे रास्तों पर डायवर्ट किया गया। वहीं कांवड़िये भोले के भजनों की धुन पर मस्ती में झूमते हुए अपनी मंजिल की तरफ बढ़े। बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व है। शिवभक्त हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल भरकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। मंगलवार को दिनभर बम-बम भोले के जयकारों के साथ कांवड़िये हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल भरकर लौटते रहे। ब्रजघाट से भी भारी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ में गंगाजल भरकर लौटे। जिसके चलते पुलिस ने हाईवे व मंडी धनौरा मार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी। भारी वाहनों को रोकने के साथ ही छोटे वाहनों का रूट भी डायवर्ट किया। नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक वन-वे चल रहा है। वहीं शिवभक्त नाचते गाते हुए अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रहे हैं। सड़कों पर बम-बम भोले के जयघोष गूंजते रहे। शाम तक ज्यादातर कांवड़िये अपनी मंजिल पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने बताया कि कांवड़ियों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।