आम के हरे पेड़ काटने में दस लोगों पर केस
Amroha News - हसनपुर। नगर के कनेटा रोड पर बीती पांच अप्रैल को आम के बाग से हरे पेड़ काटने के आरोप में दस लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। कार्रवाई वन दरोगा पलटराम की तह

नगर के कनेटा रोड पर बीती पांच अप्रैल को आम के बाग से हरे पेड़ काटने के आरोप में दस लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। कार्रवाई वन दरोगा पलटराम की तहरीर पर हुई है। वन दरोगा ने बताया कि मौके से 40 कुंतल आम की लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया था। टीम को देखते ही आरोपी खेतों की तरफ भाग निकले थे। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वन दरोगा की तहरीर पर मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद शाहिद, जाहिद अली, आबिद अली, साजिद अली, विपिन, नाजिम, नईम, शौकीन व जाहिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सभी आरोपी नगर क्षेत्र के निवासी हैं। जब्त की गई ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर रेंजर कार्यालय परिसर सिहाली जागीर के सुपुर्द किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।