प्रेम विवाह करने वाली स्टाफ नर्स बनी दहेज प्रताड़ना का शिकार, पांच पर केस
Amroha News - अमरोहा। परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह करने वाली स्टाफ नर्स को कुछ दिन बाद सुसराल में दहेज प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा। दहेज नहीं लाने के

परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह करने वाली स्टाफ नर्स को कुछ दिन बाद सुसराल में दहेज प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा। दहेज नहीं लाने के ताने देकर ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की। गोली मारकर जान से मारने की धमकी भी दी गई। मामले में पुलिस ने ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शहर निवासी एक अधिवक्ता की बेटी की प्रतापगढ़ जिले के स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स के पद पर तैनाती है। रामपुर जिले के निवासी एक युवक से प्रेम प्रसंग के चलते उसने 16 जनवरी 2024 को आर्य समाज मंदिर में विवाह कर लिया था। प्रेम विवाह के कुछ दिन तो स्टाफ नर्स के साथ सुसराल में सबकुछ ठीक-ठाक चला लेकिन बाद में ससुराल वाले दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे। उस पर मायके से पांच लाख रुपये व कार दिलाने का दबाव बनाया जाने लगा। आरोप है कि विरोध जताने पर कई बार गला और मुंह दबाकर हत्या करने का प्रयास किया गया। मामले में अधिवक्ता ने कोर्ट की शरण ली थी। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने मामले में पति समेत पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।