Police Raids for Arrest of Ex-Village Head s Husband in Youth Murder Case हत्यारोपी पूर्व ग्राम प्रधान पति की गिरफ्तारी को पुलिस ने दी दबिश, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPolice Raids for Arrest of Ex-Village Head s Husband in Youth Murder Case

हत्यारोपी पूर्व ग्राम प्रधान पति की गिरफ्तारी को पुलिस ने दी दबिश

Amroha News - गजरौला, संवाददाता। युवक के हत्यारोपी पूर्व ग्राम प्रधान पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी। फिलहाल कोई सुराग नहीं लग सका है। वहीं

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 15 April 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
हत्यारोपी पूर्व ग्राम प्रधान पति की गिरफ्तारी को पुलिस ने दी दबिश

युवक के हत्यारोपी पूर्व ग्राम प्रधान पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी। फिलहाल कोई सुराग नहीं लग सका है। वहीं इसके पहले रविवार को ही गिरफ्तार कर पुलिस पूर्व ग्राम प्रधान पति के भाई को जेल भेज चुकी है। क्षेत्र के गांव वारसाबाद निवासी पूर्व ग्राम प्रधान पति राजवीर सिंह की जगह पर संचालित शराब की दुकान पर शनिवार शाम गांव फोंदापुर निवासी योगेश की सेल्समैन से कहासुनी हो गई थी। राजवीर सिंह ने सेल्समैन का समर्थन किया तो योगेश से उसका झगड़ा हो गया था। जिसकी तहरीर देने राजवीर व उसका भाई मनोज बाइक से थाने गए थे। लौटते वक्त उन्हें गजरौला में खाद गुर्जर चौराहे पर योगेश का भाई प्रशांत मिला तो राजवीर व मनोज ने उसके साथ मारपीट कर दी। इसके बाद योगेश, उसका पिता जहेंद्र व ताऊ नरेश बाइक से थाने जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में पूर्व ग्राम प्रधान पति राजवीर, उसका भाई मनोज व अन्य चार लोग कार लेकर पहले से ही रास्ते में खड़े थे। उन्होंने योगेश की बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद डंडों से हमला कर योगेश व उसके पिता को बुरी तरह घायल कर दिया। आरोपियों ने हवाई फायरिंग भी की, जिसमें उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाते वक्त योगेश की रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने मामले में जहेंद्र की तहरीर पर राजवीर, उसके भाई मनोज व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मनोज को गिरफ्तार कर चालान किया था। राजवीर की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने राजवीर को जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।