Police Recruitment Training for 487 Candidates Begins at WTM College एसपी ने लिया रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग से जुड़ी तैयारियों का जायजा, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPolice Recruitment Training for 487 Candidates Begins at WTM College

एसपी ने लिया रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग से जुड़ी तैयारियों का जायजा

Amroha News - अमरोहा। पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम के बाद अब चयनित सिपाहियों की ट्रेनिंग के लिए तैयारी शुरू हो गई है। डिडौली क्षेत्र के डब्ल्यूटीएम कॉलेज में भी

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाFri, 11 April 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
एसपी ने लिया रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग से जुड़ी तैयारियों का जायजा

पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम के बाद अब चयनित सिपाहियों की ट्रेनिंग के लिए तैयारी शुरू हो गई है। डिडौली क्षेत्र के डब्ल्यूटीएम कॉलेज में भी करीब 487 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण होना है। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।

गुरुवार को एसपी अमित कुमार आनंद ने डब्ल्यूटीएम कॉलेज पहुंचकर रंगरूटों के ट्रेनिंग के मद्देनजर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (आरटीसी) बैरक, भोजनालय, आवासीय व्यवस्था, भोजनालय, स्नानागार, शौचालय आदि का निरीक्षण किया। आरटीसी बैरक में गर्मी को देखते हुए पर्याप्त संख्या में कूलर, पंखे लगवाने, तख्त और पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। एसपी के मुताबिक कॉलेज में जेटीसी प्रशिक्षण में 287 रिक्रूट आरक्षी शामिल होंगे तथा आरटीसी प्रशिक्षण के लिए 200 रिक्रूट आरक्षी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस दौरान सीओ अभिषेक कुमार, प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह व आरआई लाइन धनश्याम समेत अन्य जिम्मेदार पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।