Severe Dust Storm Disrupts Life in District Damages Property and Crops धूलभरी आंधी में टिनशैड उड़े जिलेभर की बत्ती घंटों रही गुल, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsSevere Dust Storm Disrupts Life in District Damages Property and Crops

धूलभरी आंधी में टिनशैड उड़े जिलेभर की बत्ती घंटों रही गुल

Firozabad News - शुक्रवार की शाम तेज आंधी ने जनपद में सब कुछ रोक दिया। धूल भरी आंधी ने दुकानों के शटर गिरवा दिए और हाईवे पर सन्नाटा छा गया। कई मकानों के टिनशैड गिर गए और किसानों की गेहूं की फसल उड़ गई। विद्युत विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादSat, 12 April 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
धूलभरी आंधी में टिनशैड उड़े जिलेभर की बत्ती घंटों रही गुल

जनपद में शुक्रवार की देर शाम अचानक तेज आंधी से लोगों की सांसे अटक गईं। धूलभरी आंधी ने जहां आवागमन रोक दिया तो वहीं दुकानदारों की दुकानों के शटर गिरने लगे। वहीं हाईवे पर सन्नाटा पसर गया। कई मकानों के टिनशैड गिरकर जमीन पर आ गए। वहीं किसानों के खेतों में कटी हुई गेहूं की फसल उड़कर दूसरे खेतों में जा पहुंची। तेज आंधी के बीच विद्युत विभाग ने अपने सारे फीडरों की आपूर्ति को बंद कर दिया ताकि तार टूटने पर कहीं कोई हादसा न हो जाए।गुरुवार को दिनभर बादल रहे थे। शुक्रवार की सुबह बादल हुए लेकिन दोपहर में तेज धूप ने लोगों को गर्मी में बेहाल कर दिया। शाम होते होते मौसम में बदलाव आया और ठंडी हवा चलने लगी। लोगों को लगा कि मौसम बदल गया है लेकिन करीब साढ़े आठ बजे रात को धूलभरी आंधी ने दस्तक दे दी। टूंडला, शिकोहाबाद, जसराना, सिरसागंज के साथ साथ फिरोजाबाद के तहसील क्षेत्रों में किसानों की खेतों में कटी गेहूं की फसल उड़ गई। इसके अलावा विद्युत विभाग ने अपने सभी फीडरों की आपूर्ति को बंद कर दिया। आंधी थमने के बाद कई पोलों के तार टूटने और अन्य खराबी आने से कई फीडरों की देर रात तक आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी।

आंधी के चलते शहर में महावीर नगर, जैन नगर, सुहागनगर, तिलक नगर में कई मकानों के ऊपर लगी टिनशैड गिर गई और जमीन पर आ गई। आंधी के चलते लोगों का आवागमन बंद रहा जिसके चलते हादसे बच गए। धूल भरी आंधी के बीच हाईवे पर आवागमन भी बंद हो गया था। दुकानों में धूल न भर जाए इसको लेकर दुकानदारों ने शटर गिरा लिए थे। राहगीरों को सुरक्षित स्थान तलाशकर आंधी से बचाव करते हुए देखा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।