Grand Kalash Yatra Celebrated in Kasolar Village with Religious Enthusiasm धूमधाम के साथ निकली कलश यात्रा, गूंजे जयकारे, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsGrand Kalash Yatra Celebrated in Kasolar Village with Religious Enthusiasm

धूमधाम के साथ निकली कलश यात्रा, गूंजे जयकारे

Kanpur News - मंगलपुर, संवाददाता। संदलपुर ब्लॉक के कसोलर गांव मे शुक्रवार को पूजन के बाद धूमधम

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 12 April 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
धूमधाम के साथ निकली कलश यात्रा, गूंजे जयकारे

मंगलपुर, संवाददाता। संदलपुर ब्लॉक के कसोलर गांव मे शुक्रवार को पूजन के बाद धूमधम से कलश यात्रा निकाली गई। इसमें बडी संख्या में भजन गाती महिलाएं शिातल हुईं। जबकि युवाओं के जयकारों से माहौल भक्तिमस बना। जल लेकर यात्रा के वापस आने के बाद श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया।

कसौलर गांव में शुक्रवार को वैदिक मंत्रों के साथ पूजन करने के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ कराया गया। इसमें बडी संख्या में महिलाएं कलश लेकर मंगलगीत गाती हुई शामिल हुइ्रं। कलश यात्रा प्रमुख मंदिरों से होकर जल लेने के बाद पास पहुंची, इसके बाद श्रीमद भगावत कथा का शुभारंभ हो गया। पहले दिन आचार्य अतुल तिवारी ने भगावत कथा के महात्म का वर्णन किया। उन्होने कहा कि यह कथा वह अमर कथा है जिसको भगवान शिव ने माता पार्वती को व सुखदेव जी ने राजा परीक्षित को सुनाया था। उन्होने कहा कि एकाग्र चित्त हाकर कथा का श्रवण करने से मानव को मोक्ष की प्राप्ति संभव है। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व विधायक राकेश सचान ने पहुंचकर पूजा अर्चन किया ।इस मौके पर प्रदीप कटियार, विमलेश कुमारी महेंद्र कटियार ,रामनरेश प्रजापति, प्रमोद कटियार ,राजीव ,उजागर लाल ,शैलेंद्र, सौरभ, प्रशांत, विपिन, मनीष, पीयूष, अभिषेक, पलक, यश आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।