गर्मी के प्रकोप से गन्ने की फसल में पायरिला कीट का हमला
Amroha News - अमरोहा। पेड़ी गन्ना एवं शरदकालीन बुआई के तहत पौधा फसल पर बढ़ी गर्मी और कम नमी के कारण पायरिला कीट का प्रकोप देखा गया है। इस कीट के द्वारा गन्ने की पत्ति

पेड़ी गन्ना एवं शरदकालीन बुआई के तहत पौधा फसल पर बढ़ी गर्मी और कम नमी के कारण पायरिला कीट का प्रकोप देखा गया है। इस कीट के द्वारा गन्ने की पत्तियों का रस चूस लिया जाता है। जिसके कारण पत्तियां पीली पड़कर कमजोर हो जाती हैं। इससे गन्ने के उत्पादन पर सीधा असर पड़ सकता है। इसी वजह से गन्ना विभाग व चीनी मिलें अलर्ट मोड पर हैं। डीसीओ मनोज कुमार ने बताया कि गन्ना किसानों की गन्ना फसल के रोग-कीटों से समय रहते बचाव/नियंत्रण तथा अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए त्रिस्तरीय टीम का गठन किया गया है। इन टीमों के द्वारा अभियान चलाकर क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर, किसानों को सचेत रहते हुए समयबद्ध उपचार (बचाव/नियंत्रण) के लिए जागरूक किया जा रहा है। बताया कि खेत में इसके परजीवी की संख्या पायरिला कीट के सापेक्ष लगभग 20 प्रतिशत है तो नियंत्रण को किसी रसायन के छिड़काव की आवश्यकता नहीं है। किसान अपने खेतों में सिचाई कर नमी बनाकर रखें। इससे परजीवी की संख्या में वृद्धि होगी और पायरिला कीट पर नियंत्रण किया जा सकेगा। अन्य भौतिक विधिया जैसे लाइट एवं फैरोमोनट्रैप, रोगी पौधों को उखाड़कर नष्ट करना एवं कार्ड लगाकर फसल को काफी हद तक बचाया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।