Ramadan Observance Children Complete First Fast in Amroha मुकद्दस रमजान : इबादत में गुजरा दिन, बच्चों ने भी रखा पहला रोजा , Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsRamadan Observance Children Complete First Fast in Amroha

मुकद्दस रमजान : इबादत में गुजरा दिन, बच्चों ने भी रखा पहला रोजा

Amroha News - अमरोहा में रमजान का 28वां रोजा शनिवार को मुकम्मल हुआ। बच्चों ने पहली बार रोजा रखकर इबादत की। ईशा की नमाज के बाद बाजार में ईद की खरीदारी शुरू हुई। मोहल्ला दरबारे कला के अर्श और अबान ने पूरा दिन इबादत...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 29 March 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
मुकद्दस रमजान : इबादत में गुजरा दिन, बच्चों ने भी रखा पहला रोजा

अमरोहा। माहे रमजान का 28वां रोजा शनिवार को मुकम्मल हुआ। लोगों ने पूरी शिद्दत के साथ रोजा रखा और इबादत में दिन गुजारा। एतिकाफ में बैठे लोग भी मस्जिदों में इबादत करते रहे। आज बच्चों ने भी पहली बार रोजा रखकर अपने इस सफर की शुरुआत की। ईशा की नमाज के बाद लोगों ने बाजार पहुंचना शुरू कर दिया। देर रात तक ईद के लिए खरीदारी की। भीड़ को देखकर दुकानदारों के चेहरों पर खुशियां बिखरी रहीं। शहर के मोहल्ला दरबारे कला निवासी निहाल हसनैन के बेटे अर्श और अबान ने भी अपना पहला रोजा रखा। रोजे के दौरान परिजनों के द्वारा अर्श और अबान की हौसला अफजाई की गई। दोनों बच्चों ने पूरा दिन इबादत में गुजारा। शाम को मगरिब की आजान होने पर परिवार के साथ रोजा इफ्तार किया और बाद में नमाज अदा कर अल्लाह का शुक्र अदा किया। परिजनों ने उनकी हिम्मत और हौसले की सराहना की और अल्लाह से उनके लिए सलामती और कामयाबी की दुआ की। दोनों बच्चे दुनियावी तालीम के साथ-साथ दीनी तालीम भी हासिल कर रहे हैं। दोनों ने कुराने करीम भी मुकम्मल कर लिया है। इस दौरान मौलाना गुलाम इमाम ने रोज की फजीलत बयां की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।