मंदिर के पास पसरी गंदगी व जलभराव से परेशानी
Amroha News - हसनपुर। गंगेश्वरी ब्लॉक क्षेत्र के गांव छपना स्थित शिव मंदिर के पास रास्ते पर गंदगी पसरी होने के साथ ही पानी भरा है। ग्रामीणों को परेशानी का सामना करन

गंगेश्वरी ब्लॉक क्षेत्र के गांव छपना स्थित शिव मंदिर के पास रास्ते पर गंदगी पसरी होने के साथ ही पानी भरा है। ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंदिर आने जाने में भी दिक्कत हो रही है। कीचड़ में कपड़े तक खराब हो जाते हैं। गंदगी में पनपने वाले मच्छरों से संक्रामक रोगों के प्रसार का खतरा बना है। गांव में कई लोग बुखार की चपेट में भी बताए गए हैं। आरोप है कि शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी समाधान को लेकर गंभीर नहीं हैं। ग्रामीण रामकेश, हरवीर सिंह, चंद्रपाल, विनोद कुमार, राजेंद्र सिंह, अनुज कुमार आदि ने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।