Shooting Incident in Shahpur Patory Development Worker Vikas Kumar Critically Injured वार्ड पार्षद के पति को मारी गोली, पटना रेफर, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsShooting Incident in Shahpur Patory Development Worker Vikas Kumar Critically Injured

वार्ड पार्षद के पति को मारी गोली, पटना रेफर

शाहपुर पटोरी में विकास कुमार को देर रात गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। विकास की पत्नी इसी वार्ड से पार्षद हैं। घटना के समय विकास अपने घर के पास थे। पुलिस ने एक देसी राइफल बरामद की...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 10 April 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
वार्ड पार्षद के पति को मारी गोली, पटना रेफर

शाहपुर पटोरी। नगर परिषद वार्ड 2 हसनपुर सूरत टारा निवासी मोहन राय के पुत्र विकास कुमार उर्फ विकास बागान को बुधवार की देर रात गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। विकास की पत्नी रेखा देवी इसी वार्ड से पार्षद हैं। हमलावरों द्वारा देसी राइफल से विकास के सीने में गोली मारी गई। यह गोली शरीर को छेद कर उसपार निकल गई। गंभीर हालत में उसे अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया। जहां उसकी चिकित्सा जारी है। चिकित्सक ने बताया कि गोली लगने से उसके लीवर व आंत में गहरा जख्म हो गया। घटना बुधवार की रात लगभग 11:30 बजे की है। घटना के वक्त विकास अपने घर के समीप सड़क के पास खड़ा था। इसी दौरान उसे गोली मारी गई। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी, थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह, पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल से एक देसी राइफल बरामद किया है। पुलिस को अनुमान है कि इसी राइफल से विकास को गोली मारी गई। पुलिस घायल युवक के फर्द बयान की प्रतीक्षा कर रही है। डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी ने बताया कि पटोरी थाना क्षेत्र के हसनपुर सूरत टारा निवासी मोहन राय के पुत्र विकास बागान का पुराना विवाद उसके पड़ोसी अरविंद राय के पुत्र पिंटू राय एवं उसके परिवार से चलता है। बुधवार की रात विकास के घर के समीप, सड़क पर रात पिंटू राय ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विकास को गोली मार दी। इस मामले में पटोरी पुलिस ने विकास के छोटे भाई को हिरासत में लिया है। डीएसपी ने बताया कि घटना के सही कारणों की जानकारी प्राप्त की जा रही है। पटना से विकास का फर्द बयान प्राप्त होते ही एफआईआर दर्ज कर इस घटना में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।