जमीनी विवाद में भतीजे पर चाचा को गोली मारने का आरोप
Amroha News - मंडी धनौरा, संवाददाता। जमीन के विवाद में चाचा-भतीजे आमने-सामने आ गए। भतीजे ने चाचा को गोली मार दी। घायल को सीएचसी पर भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने प

जमीन के विवाद में चाचा-भतीजे आमने-सामने आ गए। भतीजे ने चाचा को गोली मार दी। घायल को सीएचसी पर भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया। पुलिस गोली चलने से इनकार कर मामले में तहरीर मिलने पर जांच व कार्रवाई करने की बात कह रही है। क्षेत्र के गांव पपसरा बंगर निवासी एक किसान व उसके भतीजे के बीच मेढ़ को लेकर विवाद चल रहा है। बुधवार रात किसान मेढ़ पर कुछ काम कर रहा था। इसी दौरान भतीजा भी मौके पर पहुंच गया। यहां दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। आरोप है कि भतीजे ने किसान को गोली मार दी, जो उसके हाथ में लगी। आननफानन किसान को नगर सीएचसी में भर्ती कराया गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने घायल किसान को जिला अस्पताल रेफर किया। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि अभी तक मामले में किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। गोली चलने से इनकार किया। बताया कि प्रथम दृष्टया हाथ में चोट लगने का मामला सामने आया है। मेडिकल रिपोर्ट के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।