सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने वाला युवक ढाई लाख के मुचलके में पाबंद
Amroha News - बछरायूं। सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट वायरल करना युवक को महंगा साबित हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया। एसडीएम

सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट वायरल करना युवक को महंगा साबित हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया। एसडीएम ने युवक को ढाई लाख रुपये के मुचलके में पांबद कर रोजाना न्यायालय में हाजिरी देने का आदेश दिया। सोमवार को क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई थी। पोस्ट में कपिल नाम के युवक ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डा.भीमराव आंबेडकर की फोटो लगाकर धर्म विशेष को लेकर अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया था। जानकारी पर हिन्दू संगठनों में रोष व्याप्त हो गया। बजरंग दल पदाधिकारियों ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। हरकत में आई पुलिस ने आरोपी कपिल निवासी मोहल्ला बकाबाद को गिरफ्तार कर उस पर शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई की। मंगलवार को उसे एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे ढाई लाख रुपये के मुचलके से पाबंद कर रोजाना न्यायालय में हाजरी लगाने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।