High-Speed Car Accident Claims Life of Young Man in Auraiya औरैया में तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौत, Auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAuraiya NewsHigh-Speed Car Accident Claims Life of Young Man in Auraiya

औरैया में तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौत

Auraiya News - औरैया में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे लघुशंका कर रहे युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक रिंकू विधुत विभाग में संविदा लाइनमेन था और...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरैयाTue, 6 May 2025 09:28 AM
share Share
Follow Us on
औरैया में तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौत

औरैया, संवाददाता। सहार थाना क्षेत्र मे औरैया कन्नौज मार्ग पर एक तेज रफ़्तार कार ने सड़क किनारे लघुशंका कर रहे युवक को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसा की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बीती रात करीब 8:30 बजे पंकज उर्फ़ रिंकू पुत्र दुरविजय पेट्रोल पम्प के पास स्थित अपना ढाबा पर बैठे हुए थे। ढाबा के सामने सड़क पार करके दूसरी तरफ लघुशंका कर रहे थे। तभी दिबियापुर की तरफ से तेज रफ़्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे रिंकू उछल कर दूर जा गिरे और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

गाड़ी चालक मौके से गाड़ी भगा ले गया। तत्काल मौजूद लोगों द्वारा एम्बुलेंस से सीएचसी सहार लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सहार थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे। और उच्चधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद सीओ बिधूना कोतवाल बिधूना रवि श्रीवास्तव और बेला थानाध्यक्ष गंगादास गौतम मय फोर्स मौके पर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि पहले गाड़ी पता लगाई जाये उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाये। भारी भीड़ देखते हुए कई थानों की फोर्स पहुंच गई। रिंकू विधुत विभाग में संविदा पर लाइनमेन के पद पर नियुक्त था। रिंकू के दो बच्चे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।